देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बार उत्तराखंड में रिकॉर्ड मतों से कमल खिलाने के लिए चुनावी रण में कूदे पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में लगातार प्रचार में जुटे हैं। भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ विपक्ष की नाकामी उजागर कर रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री ने मंडी मैदान सहिया देहरादून तक रोड शो निकाल जनसमर्थन मांगा।

टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह को भारी मतों से जिताने के लिए मुख्यमंत्री ने रोड शो निकाला। रोड शो में जनसैलाब उमड़ा और पूरा रोड शो मोदी-धामी के नारे से गूंज रहा था। मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया और भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा। इसके बाद उन्होंने मंडी मैदान सहिया, देहरादून में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version