लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से सोमवार को पोस्ट करते हुए लिखा कि मातृभूमि, मानवता व धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान योद्धा, छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
उनका बलिदान हर हृदय में ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ की भावना के दीप को सदैव प्रज्वलित रखेगा। उनकी राष्ट्रभक्ति हम सभी के लिए प्रेरणा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट कर लिखा कि अद्वितीय योद्धा, धर्मनिष्ठा व राष्ट्रभक्ति के लिए प्रसिद्ध शिवा जी महाराज के महा पराक्रमी पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
इसी तरह उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से पराक्रमी पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज को याद करते हुए लिखा कि धर्मनिष्ठा व राष्ट्रभक्ति के लिए प्रसिद्ध शिवा जी महाराज के महापराक्रमी पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।