भाजपा ने लगाया गोविंदपुर सीओ पर गंभीर आरोप
रांची। भाजपा प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने गोविंदपुर सीओ शशिभूषण पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं। कहा है कि इडी रेड के मामले में गोविंदपुर धनबाद सीओ शशिभूषण सिंह के बारे में जो नयी बातें सामने आ रही हैं वह चौंकाने वाली हैं। इन्होंने हल्का कर्मचारी से विभागीय परीक्षा के माध्यम से प्रोन्नति पाकर सीओ तक का सफर तय किया है। यह कहानी भी दिलचस्प है। विभागीय परीक्षा में शशिभूषण सिंह टॉपर हो गये थे। बाकी जीतने टॉपर हैं, वो अभी भी प्रमोशन के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं। कहते हैं कि परीक्षा में शशि भूषण सिंह को एक अलग कमरा ही दे दिया गया था। हाल ही में झारखंड में जेएसएससी पेपर लीक घोटाला हुआ है, जिसके पेपर 30 से 40 लाख रुपये में बाजार में बिक रहा था। शशिभूषण सिंह का प्रमोशन भी एक घोटाला है, जिसकी जांच अलग से होनी जरुरी है। शशिभूषण सिंह के कारनामे उनके हल्का कर्मचारी रहते ही शुरू हो गये थे। सबसे पहले पुंदाग निवासी गोपाल साहू ने 2013 में लोकायुक्त में उनके खिलाफ शिकायत की थी। 2013 में दर्ज पीइ में उनके ऊपर 2016 में निगरानी ब्यूरो ने जांच में आय से अधिक संपत्ति का दोषी पाया था। जांच के दौरान यह बात सामने आयी थी कि उन्होंने पत्नी के नाम से खरीदी गयी जमीन को छिपाया था और उनकी पत्नी के नाम से अलग से एकता नगर में जमीन भी मिली थी। शशिभूषण सिंह, उनके रिश्तेदार और उनके कई मित्र बेशकीमती संपत्ति के मालिक हैं, जो उनकी अवैध कमाई से है। सबसे अचंभित करने वाली बात यह है कि ऐसे चार्जशीटेड और भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी लगातार न केवल लोगों को लूटता रहा, बल्कि सरकारी व्यवस्था में लगातार तरक्की भी प्राप्त करता रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version