रांची। सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ स्थित नर्सिंग होम के समीप से गुरुवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की शिनाख्त कान्हा (25) के रूप में की गई है। वह बूटी मोड़ बस्ती का ही रहने वाला था।

थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि युवक का शव पूरी तरह से क्षत- विक्षिप्त अवस्था में बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। युवक के पहने हुए कपड़े से उसकी पहचान हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version