पलामू। लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक गुरुवार को जिले के हरिहरगंज थाना परिसर में हुई। बैठक में चुनाव में अंतर्राज्यीय सीमा में चौकसी बरतने के अलावे चुनाव को शांतिपूर्ण व सुचारु तरीके से आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीं सूचनाओं के अदान-प्रसाद, आपसी तालमेल व अपराधियों के धड़-पकड़ में सहयोग करने पर बल दिया गया। शराब, हथियार की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आपस में सूचनाओं के अदान प्रदान को लेकर भी चर्चा की गई।

निर्णय लिया गया कि बिहार व झारखंड की सीमा क्षेत्र में आपस में सामंजस्य बनाकर किया जाएगा। इस बारे में छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाई जाएगी। हथियार व शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए खुफिया जानकारी आपस में साझा की जाएगी। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वांछित अपराधियों व वारंटियों के खिलाफ बिहार-झारखंड की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version