लातेहार। कांग्रेस पार्टी के द्वारा चतरा लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लातेहार जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने की। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद वीर साहेब, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, योगेंद्र साव व जय शंकर पाठक आशुतोष कुमार सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।

मौके पर आगामी चतरा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रखंड के अध्यक्षों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में संगठन की मजबूती से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र के निर्देश पर सभी प्रकार की समीक्षा की गई है।

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कार्यकर्ता मंडल स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर एवं लोकसभा स्तर तक संगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान समय में देश की राजनीति हालात चल रही है। वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। वहीं कार्यकर्ताओं ने स्थानीय उम्मीदवार की मांग की। जिसपर प्रभारी ने विश्वास दिलाया कि इस बार कांग्रेस से स्थानीय प्रत्याशी ही चतरा लोक सभा से होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version