बड़गाईं अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में जेल में बंद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी शनिवार को अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल करेगी। ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को देर रात गिरफ्तार किया था। एक फरवरी को जेल भेजा गया था। वे बीते 59 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के 60 दिनों के अंदर मनी लाउंडिंग मामले में जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल करना अनिवार्य है। 30 मार्च को हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि 60 दिन पूरी हो रही है। ईडी ने हाल ही में दो-तीन मामलों में 60वें दिन चार्जशीट दाखिल की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version