रांची। हजारीबाग के बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से 4 अप्रैल को इडी पूछताछ करेगी। वहीं उनके भाई अंकित साव से 5 अप्रैल को पूछताछ करेगी। हाल ही में अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के ठिकानों पर पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत 12 मार्च को रांची और हजारीबाग के 20 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी। इडी की ओर से जानकारी दी गयी कि इस तलाशी अभियान के दौरान आपराधिक गतिविधियों के संबंध में कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं। इसमें जबरन वसूली, लेवी की वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन पर कब्जा करने से संबंधित साक्ष्य के अलावा करीब 35 लाख कैश जब्त किया गया है। इसके अलावा डिजिटल उपकरण, सर्किल ऑफिस के नकली स्टांप और बैंक के दस्तावेज बरामद किये गये। इसके बाद इडी अंबा प्रसाद सहित तीन लोगों को समन भेजा था।
इडी को मनी लांड्रिंग की मिली थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक इडी से विधायक अंबा प्रसाद को लेकर मनी लांड्रिंग की शिकायत की गयी थी। शिकायत के आधार पर अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज एफआइआर की जानकारी भी इडी के अधिकारी ने मांगी थी। इसी आधार पर मंगलवार को इडी की अलग-अलग टीम रांची और हजारीबाग के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इडी की टीम अंबा प्रसाद के हजारीबाग के हुरहुरू स्थित आवास पहुंची। विभिन्न कागजातों को खंगाला। साथ ही प्रॉपर्टी की भी जांच की। विधायक के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र साव के कानी बाजार स्थित घर में भी इडी की टीम सुबह से ही छापेमारी की। इसके अलावा विधायक के चाचा और मामा के घर भी इडी की टीम पहुंची।