धनबाद। धनबाद के बीएसएस महिला कॉलेज में बुधवार को डिग्री सेमेस्टर छह की लडकियों को विदाई दी गई। इस दौरान छात्राओं ने कालेज में बिताए पलों को साझा किया। साथ ही डिग्री सेमेस्टर पांच की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुत की गई। इस दौरान बीएसएस महिला कॉलेज सेमेस्टर छह की छात्राओं ने हिंदी गानों पर जमकर जूनियर छात्राओं के साथ मस्ती की।
कॉलेज की प्राचार्य करुणा सिंह ने बताया कि आज सेमेस्टर छह की छात्राओं को सेमेस्टर पांच की जूनियर छात्राओं द्वारा विदाई दी गई। इस दौरान छात्राओं द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया था। आज सेमेस्टर छह की छात्राओं का कॉलेज में अंतिम दिन था, जिस वजह से उन्होंने अपने जूनियर छात्राओं के साथ मौज मस्ती की। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्या ने सेमेस्टर छह की छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि, सभी छात्रों से गुजारिश है कि वे अपने पढ़ाई के साथ-साथ आने भविष्य का भी ध्यान रखें। आप इस कॉलेज से अगर पढ़ाई कंप्लीट कर बाहर जाते हैं तो एक अच्छी बुलंदी और अच्छे मार्ग पर जाए इसकी शुभकामनाएं कॉलेज प्रबंधन आपको देता है।