खूंटी। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने बुधवार को कर्रा प्रखंड के डेहकेला गांव में जल जीवन मिशन के तहत गोविंदपुर एवं सन्निकट ग्राम ग्रामीण जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। 17 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस जलापूर्ति योजना के तहत गोविंदपुर, डेहकला और जरिया में तीन जलमीनारों का निर्माण कराया जाएगा और 38 टोलों के 2418 घरों में नल से जल पहंचाया जाएगा। सितंबर 2024 तक योजना का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा।
मौके पर स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ और विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। दूषित पानी से लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत पूरे देश के हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पानी की आपूर्ति की जाएगी। विधायक ने कहा कि जब भी सरकार कोई योजना गांव में देती है तो लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखें और कोई अनियमितता होने पर इसकी जानकारी उन्हें दें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य जोरोंग आईंद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी कार्यशैली से पूरी दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में हमें एक बार फिर भाजपा को मजबूत करना है, ताकि हमार देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा हो सके।
भाजपा नेता ब्रजेंद्र हेमरोम ने कहा कि प्रधानमंत्री को हर समय देश की चिंता रहती है जबकि विपक्ष के लोगों को अपने परिवार की चिंता रहती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह ने कहा गांव और गरीबों के विकास के हमें केंद्र में भाजपा की सरकार का लाना ही पड़ेगा।
इस मौके पर राम लखन सिंह, शिव कुमार केसरी, सुधीर सिंह, नीलांबर सिंह, विनय गुप्ता, गोविंदपुर की मुखिया मीना देवी, सीमा देवी, रेशमी देवी, विनोद सिंह खिलेश्वर गोप सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।