लोहरदगा। नगर भवन में बुधवार को सर्वजन पेंशन योजना (50-60 वर्ष) के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में पोषण अभियान अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाले आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को स्पेशल इंसेंटिव के रूप में सेविका हो 5000 एवं सहायिका को 2500 राशि प्रदान की गई तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृधि योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान की गई, राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 02 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान की गई, साथ ही गोदभराई एवं अन्नप्रासन कार्यक्रम भी आयोजित किया गये।

उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सर्वजन पेंशन योजना (50-60 वर्ष) एक महत्वपूर्ण योजना हैं, जिसका आज प्रथम किस्त का भुगतान किया गया हैं, जिससे जिले के अनेक वृद्ध लाभुक लाभान्वित होंगे, पोषण के बारे में जन जन तक जागरूकता फ़ैलाने के लिए लोगों को आह्वान किया क्यूंकि सही पोषण से ही सशक्त भारत का निर्माण होगा।

उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा बताया गया कि कुपोषण मुक्त जिला बनाने की लिए हमें जन जन तक लोगो को सही पोषण के लिए जागरूक करना होगा, जिसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए ताकि हम अपने लोहरदगा जिले को कुपोषण मुक्त जिला बना सके। साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में अधिक से अधिक लोगो को अपना मताधिकार का प्रयोग करना हैं ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version