रांची। साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत, टिंकल भगत और कृष्णा साहा के खिलाफ इडी कोर्ट में 14 मार्च को आरोप गठन होगा। इडी कोर्ट इन तीनों की याचिका खारिज कर चुका है। आरोप गठन के बाद इनके मामले में ट्रायल शुरू होगा। मामले में भगवान भगत, टिंकल भगत और कृष्णा साहा एवं अन्य के खिलाफ इडी ने इसीआइआर 4-2022 दर्ज किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version