रांची। नक्सली हिंसा में शहीद हुए एसपी अमरजीत बलिहार के बेटे जैकब बलिहार की पढ़ाई के लिए 1.56 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने यह राशि अलॉट किया है। बता दें कि 2 जुलाई 2013 को एसपी अमरजीत बलिहार दुमका में डीआइजी की बैठक में शामिल होकर पाकुड़ लौट रहे थे।
इसी बीच काठीकुंड थाना के जमनी मोड़ के समीप जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची, नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। इस गोलीबारी में एसपी सहित अंगरक्षक चंदन थापा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, मनोज हेंब्रम, राजीव कुमार शर्मा, संतोष मंडल शहीद हो गये थे।