हजारीबाग। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने समाहरणालय सभागार में आज लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग के वित्तीय ट्रांजेक्शन से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराएं।

उपायुक्त ने सभी बैंकों के प्रतिनिधि से कहा कि किसी भी खाते में 10 लाख या उससे अधिक के लेने-देन वाले संदेहास्पद खातों पर विशेष नजर रखे तथा इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय को भी दें। साथ ही कहा कि विभिन्न बैंकों के एटीएम में नकद राशि जमा करने वाले एटीएम वैन में सभी संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व आईडी कार्ड को साथ रखें ताकि किसी प्रकार के जांच के क्रम में स्थिति स्पष्ट हो सके।

उपायुक्त ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से अपने-अपने बैंक शाखाओं में मतदाता जागरुकता के लिए वीएएफ (वोटर अवरनेस फोरम) का गठन कर बैंकों में आने वाले लोगों को मतदाता जागरुकता संबंधी जानकारी देने को कहा। वीएएफ के लिए हर बैंक को एक-एक नोडल पदाधिकारी नामित करना और इसकी सूचना देने को कहा।

बैठक में अपर समाहर्ता संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, सदर एसडीओ शैलेश कुमार एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version