लोहरदगा। नगर भवन लोहरदगा में स्वास्थ्य आरोग्य दूतों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलखो ने कहा कि स्वास्थ्य आरोग्य दूत अपनी भूमिका अच्छे तरीके से निभा रहे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि वे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में लोहरदगा जिले के सभी प्रखंडों से एक-एक विद्यालय का चयन कर 14 आरोग्य दूतों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। चिन्हित आरोग्य दूतों ने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अकाउंट्स मैनेजर, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एसटीटी एवं आरकेएस के बीटीटी एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version