एफिडेविट कर मूलभूत सुविधाओं की मांगी जानकारी
ऊर्जा सचिव हाइकोर्ट में हुए उपस्थित
रांची। हाइकोर्ट में देवघर स्थित एम्स अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ऊर्जा विभाग के सचिव कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए। अदालत ने उन्हें एफिडेविट के माध्यम से यह बताने का निर्देश दिया कि एम्स में बिजली, पानी और अग्निशामक वाहन की निर्बाध व्यवस्था के लिए क्या कदम उठाये गये हैं। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए एक सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है। इस मामले की सुनवाई झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस आनंद सेन की बेंच में हुई। इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे की ओर से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय पक्ष रखा। एम्स की ओर से अधिवक्ता शिवानी जालुका ने बहस की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version