कोडरमा। पुलिस महानिरीक्षक बोकारो माइकल राज एस शनिवार को कोडरमा पहुंचे। आईजी और एसपी अनुदीप सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार के सुरक्षा समस्या एवं विधि व्यवस्था के संबंध में बैठक की। इसमें शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान अंतर राज्यीय चेक पोस्ट, अवैध शराब, मादक द्रव्य आदि के परिवहन, नक्सली गतिविधि के रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विभिन्न अंतर राज्यीय चेक पोस्ट को प्रभावी बनाए रखने हेतु प्रतिनिधि, पदाधिकारी, कर्मी एवं संबंधित थाना अधिकारी निर्देश देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।