हजारीबाग। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के आर्थो विभाग में डीएमएफटी मद से तैयार मॉड्यूलर ओटी का आज विधिवत उद्घाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला, उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर मौजूद बरही विधायक ने जिला प्रशासन को ऐसे ही नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार स्तर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को भी मरीजों के बेहतर देखभाल के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि 62.13 लाख रुपये की लागत से बने आधुनिक मॉड्यूलर ओटी के अधिष्ठापन से अब हड्डी रोग संबंधी समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगा।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, मेडिकल अधीक्षक, हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश व ज्योति सिन्हा मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version