प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में चार साल में नौजवान ठगा सा महसूस कर रहे हैं। सरकार ने जेएलसीसी का पेपर लीक कर दिया। सरकार ने बालू और कोयला तो बेचा ही, नौजवानों का पेपर भी बेच दिया। अबुआ आवास उन्हें मिल रहा है, जो घूस दे रहा है, गरीबों को नहीं मिल रहा है। इस सरकार ने गरीबों की जमीन लूटी है। ये बात गरीबों-अदिवासी की करते हैं, लेकिन इस सरकार में सबसे ज्यादा पीड़ित हमारे आदिवासी और गरीब रहे हैं। आपको हमें इस बार 14 की 14 सीटें से जिताना है।