गुमला / कामडारा । सारा गांव दंग रह गया जब एक पति ने अपनी पत्नी एक बच्चे की मां को उसके प्रेमी के हवाले करते हुए उसका विवाह करा दिया। मामला कामडारा प्रखंड मुख्यालय स्थित कुम्हार टोली का है। शुक्रवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। संजय तोपनो नामक युवक ने अपनी पत्नी करमी सुरीन को उसके प्रेमी ग्राम रायबा बड़काटोली निवासी संदीप बरला, के हवाले कर दिया। जबकि करमी सुरीन एक बच्चे की मां है।
मामला कुछ ऐसा था ही कि जो सुना सुनता ही रह गया। यह मामला दिनभर कामडारा मे चर्चा का विषय बना रहा ।करमी सुरीन शादी के पूर्व पबीरा खूंटीभरी थाना लापूंग की निवासी हुआ करती थी। उसकी शादी कामडारा कुम्हार टोली निवासी संजय तोपनो से लगभग पांच साल पूर्व हुई थी। उक्त दोनों पति-पत्नी से एक पांच साल की बेटी भी है। परंतु इधर करीब एक साल पूर्व महिला करमी सुरीन और संदीप बरला रायबा बड़काटोली की मुलाकात हुई और दोनो के बीच का प्रेम परवान चढ़ने लगा । दोनो गुपचुप तरीके से मिलने लगे। इसकी खबर जब पति संजय तोपनो को हुई तो उसने पहले अपनी पत्नि को समझाया। लेकिन प्रेम की छाप इतनी गहरी थी कि दिल के सामने दिमाग की एक न चली।
संजय टोपनो ने अपनी पत्नी के मां,भाई और सभी सगे संबंधियों सहित ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद शुक्रवार को उसने गाँव मे एक बैठक बुला कर पत्नी के प्रेमी संदीप बरला को भी बुलाया। संजय तोपनो ने ग्रामीणों के समक्ष अपनी पत्नी करमी सुरीन को उसके प्रेमी संदीप बरला के हवाले कर दिया । वहीं करमी सुरीन भी ग्रामीणों के समक्ष अपने प्रेमी के साथ रहने के लिये सहर्ष सहमत हो गई। वहीं उनकी पांच साल की बेटी को पिता ने अपने साथ रख लिया। बैठक के उपरांत दोनों पक्षों की हुई न्यायोचित फैसले की एक प्रति कामडारा थाना मे भी दी गई। सामाजिक स्तर पर लिया गया यह फैसला बड़ा साहसिक है। संजय ने यूं तो बहुत संयम, हिम्मत और बुद्धि से काम ले लिया। लेकिन इसका बहुत बड़ा नुकसान अगर किसी को हुआ तो उस अबोध बालक को हुआ, जो अब कभी भी एक साथ मां और बाप दोनो का प्यार नहीं पा सकेगा। सारा गांव दंग रह गया जब एक पति ने अपनी पत्नी एक बच्चे की मां को उसके प्रेमी के हवाले करते हुए उसका विवाह करा दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version