हजारीबाग। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वाहनों की आवश्यकता के संबंध में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आने वाले जिलों में मतदान के दिन आवागमन के लिए निमित्त वाहनों की आवश्यकता एवं अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उपस्थित रामगढ़, धनबाद, चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा एवं बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारियों ने अपने जिले में वर्तमान में उपस्थित विभिन्न प्रकार के कुल वाहनों की संख्या से आयुक्त को अवगत कराया। साथ ही 2019 में कुल कितने वाहनों की उपलब्धता थी और आवागमन हेतु कितने वाहनों का आवश्यकतानुसार उपयोग किया गया, इसकी जानकारी साझा की।

बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त किस्पोट्टा ने उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली कि वर्तमान में कितने बस, टैक्सी, बोलेरो, स्कॉर्पियो, सवारी, मैजिक एवं विभिन्न श्रेणी के वाहनों की उपलब्धता किन जिलों में आवश्यकतानुसार है या अधिक है और किन जिलों में आवश्यकता से कम है। इस दौरान गिरिडीह, धनबाद एवं चतरा के पदाधिकारी ने अवगत कराया कि उनके पास वाहनों की संख्या आवश्यकता से कम है। जिस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस जिले में आवश्यकता से अधिक वाहन हैं उनके साथ आपस में समन्वय स्थापित कर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर इसकी सूची आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध करवाई जाए।

बैठक में विचार-विमर्श के दौरान कुछ समस्याएं भी सामने आईं जिसका निराकरण करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद, सचिव-सह-उप परिवहन आयुक्त संतोष कुमार एवं हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, चतरा, धनबाद एवं रामगढ़ के जिला परिवहन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version