रांची। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने लोहरदगा के राजकीय कृत मध्य विद्यालय, जरिया बेड़ो-2, बूथ संख्या 225, 226 और राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो-1 बूथ संख्या 231, 232 एवं 233 में साफ-सफाई, पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिये गये आदेश को स-समय पूरा कराने को कहा।

उपायुक्त जब निरीक्षण के लिए राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो-1 गये तो स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित थे। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी और संबंधित अधिकारी को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी वर्किंग डे पर अनुपस्थित पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उपायुक्त ने मतदान बूथ पर बीएलओ से दिये गये उत्तरदायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही बीएलओ से बूथ स्तरीय जागरुकता समूह के बारे में भी पूछा। उपायुक्त ने बीएलओ को कहा कि कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी अपना मतदान अवश्य करें, इस पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी मोनी कुमारी, बेड़ो प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल उरांव और बेड़ो अंचल अधिकारी प्रताप मिंज उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version