लोहरदगा। मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कुडू प्रखंड अंतर्गत विधायक निधि से नवनिर्मित ऊपरी कक्ष राजी पड़हा भवन का उद्घाटन किया गया। पाहन पुजार ने पारंपरिक पूजा पद्धति कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आदिवासी सामाजिक सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।

उरांव ने कहा कि यह हमारी पहचान है, जिन्हें पुरखों ने हमें उपहार स्वरूप दिया है। आधुनिक युग में हमें अपनी पूजा, पद्धति, संस्कृति, धरोहर एवं आदर्शों को हृदय में संजोएं रखने की जरूरत है ताकि भावी पीढ़ी का भी धार्मिक सांस्कृतिक उत्थान हो सके। इसी क्रम में आज विधायक निधि से कुडु प्रखंड में राजी पड़हा भवन में कक्ष का निर्माण किया गया है। साथ ही कहा कि वर्तमान युग में आदिवासियत बचाने की जरूरत है। पहला जमीन, दूसरा भाषा और तीसरा संस्कृति। हमें गर्व से कहना चाहिए कि हम आदिवासी हैं।

इस मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version