खूंटी। स्थानीय कचहरी मैदान में असंगठित कामगार मोटिया मजदूर किसान संघ की रविवार को हुई बैठक में सयूम अंसारी को दूसरी बार निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि खूंटी के नगर पंचायत क्षेत्र में शुद्ध पानी की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाना खूंटी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। संघ ने मांग की कि जल्द से जल्द शहरी जलापूर्ति शुरू की जाए।

बैठक में ई-रिक्शा संघ के अध्यक्ष सयूम अंसारी ने कहा कि संघ का नाम बदलकर अब मूलवासी मजदूर संघ खूंटी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पांच मार्च को महंगाई के खिलाफ कचहरी मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा और नौ मार्च को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में पवन कुमार महतो, देवेंद्र महतो, गोपाल महतो, विनोद राम, मुकेश राम, लगनू महतो, सोम लोहार, बुधराम मुंडा, सलीम अंसारी, शफीक अंसारी, संजय मांझी, भागीरथ गौझू, रवि मुंडा आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version