रांची। झामुमो ने रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष 17वें दिन रविवार को झामुमो रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम की अध्यक्षता में उपवास रखा। मौके पर मुश्ताक आलम ने कहा कि एक आंदोलनकारी का बेटा हेमंत सोरेन रात-दिन लोगों की सेवा में लगा रहा, लेकिन भाजपा की साजिश के चलते काल कोठरी में बंद है। मुश्ताक ने कहा कि हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने पहले उन्हें अपने में शामिल करने का आॅफर दिया, लेकिन हेमंत सोरेन ने राज्य के जनादेश का सम्मान करते हुए उनके साथ जाने से मना कर दिया। तब केंद्र सरकार ने इडी, सीबीआइ का सहारा लेकर उन्हें प्रताड़ित करने का काम शुरू किया, लेकिन हेमंत सोरेन जेल जाना पसंद किये, पर उनके साथ जाना पसंद नहीं किये।
उपवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य समनूर मंसूरी, पवन जेडिया, अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, बीरु साहू सहित अन्य मौजूद थे।