पटना। बिहार कैडर के तेजतर्रार आईएएस केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा जा रहा है। बिहार सरकार ने केके पाठक के आवेदन को स्वीकार करते हुए NOC दे दिया है। केके पाठक के केंद्र में जाने की खबर से ही शिक्षा विभाग में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। केके पाठक अपने सख्त प्रशासक की छवि के चलते काफी चार्चा में भी रहे थे।

शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव केके पाठक को सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए एनओसी दे दिया है। केके पाठक की ओर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया था। मुख्यमंत्री ने उस पर सहमति दे दी है। आज विधानसभा में के के पाठक को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा भी किया था. उस समय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि मुख्यमंत्री के साथ आज समीक्षा बैठक में इस पर फैसला ले लेंगे।

ऐसे अधिकारी थे जिन्होंने बिहार में शिक्षा विभाग में काफी सुधार किया। केके पाठक की हनक ऐसी थी कि स्कूलों में बच्चों को छोड़िए टीचर की उपस्थिति भी 100 फीसदी तक पहुंच गई थी। हालांकि उनके कार्यकाल के दौरान कई ऐसे भी फैसले थे जिसपर विवाद हुआ। इस वजह से केके पाठक लगातार विपक्ष के निशाने पर रहे। केके पाठक को हटाने के लिए विपक्ष ने आज भी बजट सत्र में हंगामा किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version