धनबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद के सिंदरी हर्ल कारखाने को देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने हर्ल कारखाने को शुरू करने का संकल्प लिया था। ये मोदी की गांरटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई।

इसके अलावा पीएम मोदी ने झारखंड में 35 हजार 700 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं की शुरूआत और ऑनलाइन शिलान्यास किया। साथ ही गोड्डा को सीधे जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन और देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने करीब 13 हजार 700 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास धनबाद रेल मंडल के लिए किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version