खूंटी। लोकहित अधिकार पार्टी खूंटी जिला इकाई की बैठक रविवार को महात्मा गांधी धर्मशाला तोरपा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कुमार ब्रज किशोर ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी सभी शोषित, वंचित तथा पीड़ित लोगों के लिए निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और आरक्षण पर बराबर का अधिकार की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार सत्ता में रही है, उनकी नजर में खूंटी समेत सात जिलों के आरक्षण रोस्टर में पिछड़ा वर्ग को शून्य समझती रही है।

बैठक में लोकसभा प्रभारी काशी नाथ सांगा, नरेन्द्र साहू, बिनोद शर्मा, जितनु महतो, फेकुकांत नाग, धनेशवर साहू, विक्रम महतो, संदीप, मोहन साहू, संजय ठाकुर, ललिता देवी, बांगी नायक सरिता देवी, सीमा देवी, पम्मी देवी आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version