खूंटी। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मोर्चा के गोविंन्दपुर मंडल अध्यक्ष विनय गुप्ता की अगुवाई में डेहकेला शक्ति केंद्र में नमो युवा चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल के माध्यम से युवा मतदाताओं के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

विनय गुप्ता ने कहा कि सभी युवा बहुत ऊर्जावान हैं, अपनी ऊर्जा का उपयोग कर केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनाने में करें। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 5 वर्षों में राज्य की ठगबंधन सरकार किसी प्रकार की विकास योजना को सही से धरातल में नही उतार पाई। इस सरकार ने राज्य के सभी वर्गों को छलने का काम किया है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह ने कहा कि चार मार्च को राज्य सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिजली बिल में बढ़ोतरी, जेएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version