कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगने के बाद उनकी अच्छी सेहत की कामना करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ममता ने आभार जताया है।

गुरुवार देर शाम अपने घर पर टहलने के दौरान ममता गिर गई थीं, जिससे उनके माथे पर चोट लग गई। उनके माथे पर कट लगने से काफी रक्तस्राव हुआ और चार टांके लगाने पड़े। घटना के ठीक बाद कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराई गई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर वायरल होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसके 13 घंटे बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि मेरी सेहत की कामना के लिए मैं आपकी आभारी हूं प्रधानमंत्री जी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version