रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राज्य अपनी तैयारियों में लगा है. चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होंगे. झारखंड पुलिस के दो दर्जन से अधिक ईको कंपनी तमिलनाडु और यूपी में तैनात होंगे. तमिलनाडु और यूपी के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में अलग-अलग कंपनियां तैनात की जाएंगी. सभी जवानों को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने ब्रीफिंग कर रवाना कर दिया गया है. तमिलनाडु में 20 ईको कंपनी और यूपी में 8 ईको कंपनी को भेजा गया है. जैप, आईआरबी एवं एसआईआरबी से गठित कुल 28 ईको कंपनी में करीब 2184 जवानों को चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त किया गया है.

कम्पनियों में अनुशासन, नियंत्रण के लिये ईको कम्पनी प्रभारी समादेष्टा जैप-10 के समादेष्टा पीयूष पाण्डेय, सीटीसी मुसाबनी के एसपी और आईआरबी-2 के प्रभारी विजय आशिष कुजूर और एसआईआरबी-2 के समादेष्टा एमेल्डा एक्का को बनाया गया है. जबकि जैप-2 के डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, जैप तीन के डीएसपी सतीश चन्द्र झा, जैप-5 के डीएसपी कपिन्द्र उरॉव, जैप-7 के डीएसपी राजेंद्र कुमार दुबे, जैप-8 के डीएसपी मजरूल होदा, आईआरबी-1 के डीएसपी प्रमोद कुमार सिंह, आइआरबी-5 के डीएसपी गोवर्धन उरांव, एसआईआरबी-5 के डीएसपी किशोर कुमार रजक को भी जिम्मेदारी दी गई है.

तमिलनाडु में 20 और यूपी में 8 कंपनी होंगे तैनात
ईको कंपनी 3,4,5,6,7,8,9,10,11,12,13,14,15,16,17,18,19,20,21,22,23 तक को तमिलनाडु भेजा गया है. करीब 1560 जवान की क्षमता वाले इस कंपनी का प्रभारी पीयूष पांडेय और विजय आशीष कुजूर को बनाया गया है. जबकि इस कंपनी में आधा दर्जन डीएसपी शामिल है. पीयूष पांडेय 3 से 13 और विजय आशीष कुजूर 14 से 23 ईको कंपनी तमिलनाडू में तैनात रहेंगे. वहीं, ईको कंपनी 24,25,26,27,28 का प्रभारी एसआईआरबी-2 के समादेष्टा एमेल्डा एक्का को बनाया गया है. ये कंपनी यूपी चुनाव में सुरक्षा का कमान संभालेंगे. इस कंपनी में दो डीएसपी भी शामिल है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version