रांची-खूंटी फोर लेन बाइपास
रांची-खूंटी रोड (वर्तमान) का चौड़ीकरण
खूंटी-कर्रा-बेड़ो टू लेन सड़क
खूंटी। खूंटी जिला की वर्षों पुरानी बाइपास सड़क की मांग पूरी होने वाली है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर खूंटीवासियों को 10 मार्च को तीन सौगातें मिलेंगी। केंद्रीय सड़क, परिवहन-राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रांची-खूंटी फोर लेन बाइपास, रांची-खूंटी रोड (वर्तमान) का चौड़ीकरण और खूंटी-कर्रा-बेड़ो टू लेन सड़क का आनलाइन शिलान्यास करेंगे।
रांची-खूंटी फोर लेन बाइपास रोड तुपुदाना से कुंडीबर टोली तक बनेगा, जो रांची-खूंटी और चाइबासा जिला को जोड़ेगा। इस रोड के बन जाने से खूंटी में हमेशा जाम और आये दिन सड़क दुर्घटना से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही यात्रा में भी समय कम लगेगा। इस संबंध में अर्जुन मुंडा मुंडा ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से स्थानीय लोगों के लिए बड़े अवसर सृजित होंगे। भगवान बिरसा मृग विहार, पंचघाघ और हिरणी जलप्रपात जैसे स्थानीय पर्यटन स्थलों की जरूरतें भी पूरी हो सकेंगी। आसपास के स्थानों में स्थित कई खनन क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी होगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।
मुंडा ने कहा कि खूंटी-कर्रा-बेड़ो रोड भी महत्वपूर्ण है। यह रोड खूंटी-रांची और लोहरदगा जिले को जोड़ेगा। लगभग 138 किलोमीटर के इस रोड के बन जाने से भविष्य में प्रस्तावित संबलपुर रांची एक्सप्रेस वे आर्थिक कॉरिडोर का यह हिस्सा होगा। साथ ही रांची-गुमला से लोगों के लिए अच्छी कनेक्टिविटी और सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। क्षेत्र में पर्यटन का भी विकास होगा। सोनमेर मंदिर, महामाया मंदिर, साईं मंदिर, लतरातू डैम, घाघारी धाम, नेतरहाट और बेतला जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंच पथ बन जायेगा।
खूंटी को कल तीन सड़कों की सौगात, नितिन गडकरी करेंगे आनलाइन शिलान्यास
Related Posts
Add A Comment