गिरिडीह। शातिर अपराधी पप्पू शर्मा को दो जिलों की पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा है। तिलैया थाना पुलिस को सूचना मिली की पप्पू शर्मा तिलैया की कुरियर दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद बुधवार की देर रात से चरघरा अपने घर में छिपा है। इस सूचना के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने घेराबंदी कर बुधवार की देर रात ही दबोच लिया।
एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर धनवार एसडीपीओ नीरज सिंह के साथ डीएसपी कैलाश महतो और जिले के कई थानों की पुलिस के साथ तिलैया थाना की पुलिस कार्रवाई में शामिल रही। पुलिस ने अंतरजिला के कुख्यात अपराधी के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल के साथ जिंदा कारतूस और वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया।
एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ नीरज सिंह और कैलाश महतो ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया की पप्पू शर्मा एक कुख्यात पेशेवर अपराधी है। इसके खिलाफ हजारीबाग के इचाक और तिलैया थानों में कई आपराधिक केस दर्ज हैं। सभी में यह फरार चल रहा था। एसपी ने बताया की इसके गिरोह के कुछ साथी अब तिलैया जेल में बंद है। इसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।