रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने बुधवार को हाल में झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के जारी परिणाम को लेकर जेएसएससी और राज्य सरकार की मिलीभगत से परीक्षा में धांधली करने का आरोप लगाया और इसकी सीबीआई जांच की मांग की।
महतो ने कहा कि जेएसएससी बार-बार जानबूझकर दागी एजेंसियों के जरिए परीक्षाएं आयोजित करती है।सरकार के संरक्षण में परीक्षा केंद्र को मैनेज करती है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर चहेतों को पास कराती है।लाखों करोड़ों रुपये की उगाही होती है। इसका प्रमाण स्पष्ट दिखता है कि किस प्रकार बोकारो जिला के एक परीक्षा केंद्र में सीरियल नम्बर से विभिन्न विषयों के कुल 481 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जो सीधे तौर व्यापक पैमाने पर धांधली होने इंगित करता है।
महतो ने कहा कि पूर्व में भी हेमंत सरकार में जेपीएससी की परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी थी। लोहरदगा जिला के एक परीक्षा केंद्र में सीरियल नम्बर में कई अभ्यर्थी पास हुए थे लेकिन सरकार जांच करने की बजाए लीपापोती में लगी रहती है।