धनबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत का विकसित रेल के तहत धनबाद में 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रविवार को एक पत्रकार वार्ता में एडीआरएम अमित कुमार एवं सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 85 हजार करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें नई रेल लाइन, डबलिंग, ट्रिपलिंग, ऑटोमेटिक सिंगलिंग, गति शक्ति कार्गो टर्मिनल कार्य शामिल हैं। साथ ही 10 वंदे भारत ट्रेन सहित अन्य रेल सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस 85 हजार करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं में धनबाद रेल मंडल के भी 17,095 करोड़ रुपये की 27 अलग-अलग प्रोजेक्ट चयनित हैं। धनबाद रेल मंडल के सभी 27 प्रोजेक्ट के लिए 11 अलग-अलग लोकेशन पर वर्चुअल मोड में पीएम मोदी इसका शिलान्यास करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version