रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने होली से पहले छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को बड़ी सौगत दी है। रविवार को प्रधानमंत्री ने महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को सालाना 12 हजार यानी हर महीने एक हजार रुपये मिलने वाली राशि की पहली किस्त जारी की।
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से वर्चुअल माध्यम से जुड़े और एक बटन दबाकर छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त जारी की है। प्रधानमंत्री मोदी ने जय जोहार के साथ अपना उद्बोधन की शुरू किया। प्रधानमंत्री ने दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी, डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी और मां महामाया को आदरपूर्वक प्रणाम करने के साथ छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को प्रणाम किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक सप्ताह पहले मैंने छत्तीसगढ़ प्रदेश में 35 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। महतारी वंदन योजना में माताओं व बहनों को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा सरकार ने पूरा किया। इस योजना के तहत महिलाओं को छह सौ पचपन करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की गई।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम : मुख्यमंत्री
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के लिए महतारी वंदन योजना का शुभारंभ कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गारंटी दी थी कि छत्तीसगढ़ में यदि हमारी सरकार बनती है तो हम महतारी वंदन योजना शुरू करेंगे। आज 70 लाख 12 हजार 600 महिलाओं के बैंक खातों में पहली किश्त भेज दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवताः अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता वास करते हैं। महतारी वंदन योजना के माध्यम से इस ध्येय वाक्य को धरातल पर मूर्त रूप दिया गया है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह मजबूत कदम छत्तीसगढ़ की आधी आबादी के सपनों को पूरा करने की दिशा में बड़ी छलांग है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप शक्ति-स्वरूपा हैं। आप राष्ट्र की निर्माता हैं। आपका योगदान अनमोल है, यह महतारी वंदन योजना आप लोगों को छोटा सा अर्पण है।