रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से गुरुवार को डोरंडा संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर इग्नेशियस लकड़ा ने राज भवन में भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल को विद्यालय के प्राचार्य ने अवगत कराते हुए कहा कि संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा के 2 को-ऑर्डिनेटर और कंप्यूटर साइंस शिक्षक संतोष कुमार का सबसे लम्बा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्लास लेने के लिए ‘गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज हुआ है। उन्होंने लगातार 48 घंटे क्लास लेकर यह रिकॉर्ड बनाया है। राज्यपाल ने शिक्षक संतोष कुमार की इस उपलब्धि की सरहाना की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version