रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने रविवार को लोकसभा आम चुनाव के लिए बूथ स्तरीय जागरुकता समूह का गठन करने का निर्देश सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 जल्द ही होना है। हरेक मतदान केंद्र पर स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं नैतिक मतदान के लिए गठित बूथ स्तरीय जागरुकता समूहों को क्रियाशील रखें।

रवि कुमार ने बूथ स्तरीय स्वीप कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने तथा बूथ स्तर पर व्यापक मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाने के बाबत इनकी गतिविधियों में हरेक स्तर पर तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से सभी प्रखंडों में बूथ स्तरीय जागरुकता समूह के सदस्यों के लिए नैतिक मतदान से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें।

प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बूथ के सदस्यों को नैतिक मतदान से संबंधित सभी आवश्यक सूचनाओं एवं तत्संबंधी प्रसार- सामग्री को उपलब्ध कराया जाना है। बूथ स्तरीय जागरूकता समूह के संबंधित बीएलओ संयोजक हैं एवं अन्य विभागों के ग्राम,शहर स्तरीय कर्मी एवं ऐसे स्वयं-सेवक बतौर सदस्य शामिल किये जा सकते हैं, जो राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त न हो।

रवि कुमार ने कहा कि इसके लिए स्वीप साथी के रूप में चिन्हित की गई आंगनबाड़ी सेविका, आंगनबाड़ी सहायिका, पारा शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, किशोरी क्लब की सदस्य, महिला स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य, जल सहायिका, श्रमिक मित्र, मनरेगा मेट, ग्रामसेवक, पंचायत स्वयंसेवक, साक्षरता प्रेरक, मध्याह्न भोजन योजना की रसोईया, कृषक मित्र, पर्यटन मित्र आदि को इस ग्रुप में बतौर सदस्य शामिल किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए कि बीएजी के कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियों में कदापि संलग्न नहीं हों।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version