रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से 73 शराब की बोतल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आशुतोष कुमार और जयप्रकाश कुमार शामिल है।

रविवार को मिली जानकारी के अनुसार रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर बनाई गयी फ़्लाइंग टीम ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर दो व्यक्तियों को संदेहास्पद अवस्था में भारी बैग के साथ बैठा देखा । जांच करने पर 73 शराब की बोतल बरामद की गई। जब्त शराब का बाजार मूल्य 14 हजार 700 बताया गया है। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि शराब को बिहार ले जाकर महंगे कीमत पर बेचते थे। जब्त शराब को सहायक उप निरीक्षक रवि शेखर ने जब्त करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version