रांची । झारखंड विधानसभा के बजट सत्र सातवें और अंतिम दिन सदन शनिवार की कार्यवाही 11 बजकर 9 मिनट पर शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों का हंगामा शुरू हो गया।

हंगामे के बीच विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धनबाद आये थे। वहां वे पंचायत स्तर के नेता की तरह झारखंडवासियों को गाली देकर चले गये। इसपर सदन में चर्चा होनी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला वेल में आ गये। भाजपा के भी विधायक वेल में आ गये और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version