बेतिया। पश्चिम चंपारण बिहार का मुकुट है, जिसने पूरे देश को राजनीतिक, संस्कृति एवं ऐतिहासिक विरासत दिया है। जहां पश्चिमी चंपारण की बेतिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 6 मार्च को आगमन होने वाला है। मैं चंपारण के लोगो से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनका स्वागत करें और उनकी आमसभा से लाभ उठाएं। उक्त बातें मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को कही।

सम्राट चौधरी ने कहा कि जब से हमारी सरकार बिहार में सत्ता संभाली है तब से 70000 करोड़ की योजना युद्ध स्तर पर बिहार में चल रही है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से कानून का राज चलेगा अपराधियों का राज का खात्मा कर दिया जाएगा ।हमारे शासन में अपराधियों, शराब माफियाओं एवं भू माफियाओं की नहीं चलने दी जाएगी । इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से बेगूसराय व औरंगाबाद में लाखों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया है। मैं उसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं और अपील करता हूं कि उससे भी अधिक लोग बेतिया में पहुंचकर उनका स्वागत करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version