नई दिल्ली: सोमवार को दिन के कारोबार में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। कमजोरी पर खुलने के बाद सेंसेक्स 105 अंक की तेजी पर 72748 अंक के लेवल पर बंद होने में सफल रहा है जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 32 अंक की तेजी पर 22055 के लेवल पर बंद होने में सफल रहा है। टाटा स्टील के शेयर में पांच फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई जबकि कोफोर्ज के शेयर सात फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार के कामकाज में काफी उतार चढ़ाव देखा गया। निफ़्टी फार्मा, निफ़्टी ऑटो, निफ़्टी बैंक इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई जबकि मिडकैप 100, स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में कमजोरी दर्ज की गई है।
शेयर बाजार में तेजी दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो इनमें टाटा स्टील, महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल थे जबकि शेयर बाजार में कमजोरी दिखाने वाली कंपनियों के शेयरों में यूपीएल, इंफोसिस, टीसीएस, टाटा कंज्यूमर, विप्रो, टाइटन और एचयूएल के शेयर शामिल थे।
सोमवार को दिन भर अडानी ग्रुप के शेयर लाल निशान में कामकाज करते रहे। अडानी टोटल गैस के शेयर 4.34 फीसदी की कमजोरी पर 43 रुपए गिरकर 946 रुपए के लेवल पर बंद हुये। अडानी पावर के शेयरों में मामूली तेजी आई और यह 30 पैसे मजबूत होकर 530.5 रुपए के लेवल पर पहुंचे।