पश्चिम चंपारण। मसान नदी पर गाइड बांध निर्माण की बिहार सरकार मंत्रिपरिषद की स्वीकृति मिलने पर सोमवार को रामनगर प्रखंड के शेरहवा में चार प्रखंड के लोग पहुंच कर राज्यसभा सांसद सतीश चंद दुबे को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। संरक्षक शिपू चौबे के नेतृत्व में संपन्न कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मसान नदी के तटीय लोग मौंजूद रहें।

मसान नदी बाढ बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष खलिक कुरैशी, सफिउरहमान, ईतेशार अहमद, शमशाद अली, नौशाद अहमद, मफिउरहमान, नसीम अख्तर, पूर्व सरपंच उपेन्द्र तिवारी, प्रेम यादव, दिलशाद समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने राज्य सभा सांसद सतिश चंद दुबे को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्ष 2014 से लगातार सांसद के द्वारा प्रयास के बाद दो सौ चौदह करोड़ छियानवे लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि मसान नदी के ठोरी कुट्टी से सिसवा बसंतपुर तक जहां सिकरहना नदी में मसान नदी मिलती है, दोनों तरफ पक्का बांध निर्माण कार्य की स्वीकृति सरकार ने दे दी है। ग्रामीणों ने बगहा विधायक राम सिंह को धन्यवाद दिया। कहा कि विधायक ने भी विधानसभा में आवाज उठाया है। फलस्वरूप गाईड बांध निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। ग्रामीणों ने राज्य सभा सांसद से मांग किया है कि स्वीकृत राशि की शीघ्रता शीघ्र टेंडर कराया जाये, जिससे आमजनों को हमेशा के लिए राहत मिल सके।

इस दौरान महुअवा, शेरहवा, तमकुही, इनारबरवा, बहुअरी, नवका टोला, महुई समेत मसान नदी के तटीय इलाकों के दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे। गौरतलब हो कि मसान नदी पर बांध निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर मसान नदी के कटाव से पीड़ित लोगों में काफी हर्ष है। तथा खुशी में राज्य सभा सांसद सतिश चंद दुबे को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version