रांची। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को क्राइम मीटिंग की। मीटिंग में जिले के सभी थाना के थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी, अंचल निरीक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और एसपी उपस्थित थे। मीटिंग में अपराध नियंत्रण के अलावे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव-2024 संपन्न कराने को लेकर विशेष चर्चा की गई ।

मीटिंग में एसएसपी ने सभी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने निर्देश दिया कि विशेष और सघन अभियान चलाये । साथ ही अपराधियों के विरुद्ध एक साथ चौतरफा कार्रवाई करें।

एसएससी में कहा कि शहर के प्रत्येक मुहल्ला को बीट में विभाजित कर प्रत्येक बीट के लिए प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करें। साथ ही बीट पदाधिकारी पर अपराध नियंत्रण की दृष्टि से आसूचना संकलन करने और कारगर गश्ती सुनिश्चित कराना बीट पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को तीन दिन के अन्दर बीट सिस्टम शुरू करने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के थानों में 2-3 पंचायतों को मिलाकर एक पुलिस नोडल पदाधिकारी बनाया जाएगा, जिसका कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधि से सम्पर्क रखना, आमसूचना का संकलन और अपराध नियंत्रण एवं उस क्षेत्र में सक्रिया अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की जिम्मवारी होगी।

अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने, फरार आरोपितों के विरूद्ध छापेमारी, असमाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई, अवैध हथियार, मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कारगर कार्रवाई, बेहतर अभियोजन एवं आरोपितों को सजा दिलाने के लिए गवाहों को ससमय न्यायालय में पेश करने का निर्देश दिया गया।

इसी प्रकार बेहतर और सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण को नगर निगम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया।

सामान्य अवधि के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध नशीले पदार्थ और मादक पदार्थ के निर्माण एवं तस्करी के बिन्दु पर प्राप्त होने वाले जन शिकायत और आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए गठित जिला नियंत्रण कक्ष के तहत विशेष अनुक्रिया दल को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा गश्ती को प्रभावकारी बनाने के लिए रात्रि गश्ती के दौरान गश्ती दल को पंजी संधारित करने का निर्देश दिया गया, जिसमें गश्ती के दौरान चेकिंग का विवरणी अंकित किया जाएगा। गश्ती दल के कार्य का मॉनिटरिंग वरीय पदाधिकारियों के जरिये किया जाएगा। वारंटियों और फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए तथा कुर्की जब्ती के लिए 11 मार्च से विशेष अभियान चलाया जाएगा। मार्च महीना में 30 अपराधियों को जिला बदर करने के लिए चिन्हित किया गया है। इसका प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर उपायुक्त, रांची को भेजा जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version