सरकार की गलत नीति से राज्य का भविष्य बर्बाद
पूर्व विधायक गणेश ने समर्थकों संग आजसू की सदस्यता ली
रांची/चतरा। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि टंडवा समेत राज्य के कई इलाके में लोग विस्थापन का दर्द झेल रहे हैं। विस्थापन के खिलाफ आवाज उठाने पर आम आदमी के खिलाफ मुकदमा कराया जाता है। जनता शासन से डरी हुई है। झूठे एफआइआर से लोगों को डराया जा रहा है। हक और अधिकार देने की सरकार के पास न नीति है और न ही नीयत। सुदेश कुमार महतो टंडवा स्थित किशनपुर मैदान में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान सिमरिया के पूर्व विधायक गणेश गोंझू ने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आजसू प्रमुख ने कहा कि स्थानीय, नियोजन और विस्थापन नीति बनाने का वादा कर सत्ता में आयी सरकार इनमें से एक भी नीति नहीं बना पायी। आजसू पार्टी के प्रयास से विस्थापित ट्रिब्यूनल बनाने संबंधी अनुशंसा पर भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी।
सुदेश महतो ने कहा सरकार ने समाज के हर वर्ग से कभी न पूरे होने वाले वादे किये। इनका इरादा कभी भी जनहित से जुड़े विषयों को सुलझाने का नहीं, बल्कि उन्हें और उलझाने का रहा है। यह वर्ष इनकी विदाई का वर्ष है। सरकार ने वादा किया था कि दो साल के अंदर लाखों झारखंडी युवक-युवतियों को सरकारी पदों पर नियुक्ति दी जायेगी। आज तक दस हजार लोगों को भी सरकार रोजगार नहीं दे पायी। कहा कि मीडिया में दिखने से अधिक जनता के बीच दिखने की जरूरत है। मंच और पंच आपसी तालमेल से काम करें।

इनकी रही उपस्थिति
केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, रोशन लाल चौधरी, विकास राणा, सिद्धार्थ शंकर राय, अशोक गहलोत, पारस नाथ सिंह, उमेश भोक्ता, महेश महतो, नंद थापा, रंजीत थापा, संदीप सिंह, शिव लाल दांगी उपस्थित रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version