प्रोफेशन इन्वेस्टमेंट क्लब के संथापक सुनील ने सिखाया निवेश का फार्मूला
रांची। रियल स्टेट आज दुनिया भर में रोजगार प्रदान करने के मामले में दूसरे नंबर का सेक्टर है। भारत में इस व्यवसाय को फलने फूलने की अपार संभावनाएं हैं। जरूरत केवल इस बात की है कि लोग इस व्यवसाय के बारीकियों से परिचित हों। उक्त बातें सुनील तुलस्यानी ने कहीं। तुलस्यानी भारतीय मूल के रहने वाले हैं। इनका व्यवसाय कनाडा में है। ये मूलत: रियल स्टेट व्यवसायी, लेखक और प्रशिक्षक हैं। इस प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम के आयोजक आचार्य अमरेश थे। आचार्य अमरेश अमीषा रियल स्टेट के फाउंडर लेखक और कोच हैं। अमीषा रीयल स्टेट डेवलपर राची की प्रमुख कंपनी है। उनका मानना है कि देश का विकास तभी होगा, जब हमारे युवा स्किल के साथ मोटिवेशन भी सीख लेंगे। दोहा कतर से आये जीवन कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के रियल स्टेट व्यवसायों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। महाराष्ट्र के जीमित कुमार ने कहा कि हमारे लिए यह एकेडमी और इसके कार्यक्रम उत्साह और आइडिया से भरने वाले होते हैं। इस अवसर पर कोल इंडिया के पूर्व सीएमडी अजय कुमार सिंह, बीपी सिंह, अनुज कुमार, दीपक, पंकज, रवींद्र, सुनील, डॉ डीसी पांडेय और हैदराबाद की सोनी समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version