चम्पावत। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज चम्पावत का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूंगर में जारी है। विशेष सत्र की शुरुआत मुख्य वक्ता भाजयुमो जिलाध्यक्ष और एनएसएस के राष्ट्रीय स्वयंसेवी एडवोकेट गौरव पांडेय ने दीप प्रज्वलन के साथ की।

उन्होंने शिविरार्थियों को एनएसएस के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शिविरार्थियों के व्यक्तिगत कौशल को निखारने में एनएसएस का महत्वपूर्ण योगदान है। यह शिविरार्थियों को मानसिक, सामाजिक रूप से खुलने का अवसर प्रदान करता है।

इस दौरान एडवोकेट गौरव पाण्डेय ने संविधान और कानून की मूलभूत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें कानून, अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी होनी जरूरी है। कानून संबंधी पुस्तकों का वितरण किया। कार्यक्रम अधिकारी सुरेश चौड़ाकोटी ने शिविर की रूपरेखा की जानकारी दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version