रांची। जेपीएससी परीक्षा में पेपर लीक होने की बात सामने आ रही है। कई परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है की प्रश्न पत्र का सील पहले से ही खुला था। इधर इस मामले पर विपक्षी पार्टी भाजपा हमलावर है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चंपाई सरकार को परीक्षा करवाने में फेल बताया है। बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई गड़बड़ी की आग अब तक बुझी नहीं, इधर जेपीएससी परीक्षा के दौरान ही पेपर लीक होने की बात सामने आने लगी है।

कुछ परीक्षा केंद्रों से सूचना मिल रही है कि प्रश्न पत्र क्लासरूम में खोलने की बजाय प्रिंसिपल के चैम्बर से खोल कर लाये गये हैं, यानी छात्रों को सील खुला हुआ प्रश्न पत्र दिया गया है, जिससे पेपर लीक की संभावना प्रबल हो गयी है। विरोध करने पर छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया है।

उन्होंने आगे लिखा है कि जेएसएससी की तर्ज पर जेपीएससी में भी चंपई सरकार ने युवाओं की नौकरी बेचने का प्रबंध कर लिया है। राज्य सरकार की भ्रष्टाचार से त्रस्त छात्रों के पास अब एक ही विकल्प है झामुमो-कांग्रेस हटाओ, नौकरी पाओ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version