पटना। बिहार की सियासत में एक बार फिर लालू परिवार चर्चा में है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पार्टी में वापसी की अटकलों पर बड़ा बयान देते हुए कहा, “मैं RJD में लौटने से बेहतर मौत को पसंद करूंगा। मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं। मेरे लिए सिद्धांत और आत्मसम्मान सबसे अहम हैं।”

तेजप्रताप ने कहा कि वे जनता के लिए राजनीति करते हैं, न कि पद और सत्ता के लिए। उन्होंने कहा, “लोग मुझसे प्यार करते हैं, मुझ पर भरोसा करते हैं। मैं जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले महुआ सीट से चुनाव लड़ रहा हूं और मेरा पूरा फोकस जनता की सेवा और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत पर है।”

आरजेडी से निष्कासन के बाद तेजप्रताप ने नई पार्टी बनाकर बिहार की राजनीति में नई बिसात बिछा दी है।

वहीं दूसरी ओर, खगड़िया जिले में तेजस्वी यादव की प्रस्तावित सभा अचानक रद्द कर दी गई। जिला प्रशासन ने उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। बताया गया कि संसारपुर खेल मैदान में पहले से केंद्रीय गृहमंत्री की सभा निर्धारित थी, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से तेजस्वी की सभा रद्द की गई।

तेजस्वी यादव ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा, “यह प्रशासन की तानाशाही है।” अब उनकी बाकी तीन सभाओं पर भी संशय बना हुआ है कि वे तय समय पर होंगी या रद्द होंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version