ट्रेनों में टिकट बुकिंग को लेकर ‘जंग’
बढ़ी परेशानी, लंबी वेटिंग लिस्ट
रांची। अगर आप होली का त्योहार अपनों के साथ मनाना चाहते हैं, तो जल्द करा लें ट्रेन की टिकट की बुकिंग, कहीं देर न हो जाये। हालांकि त्योहार में अभी 20 दिन से ज्यादा का समय है, लेकिन अभी भी ट्रेनों में टिकट बुकिंग की जंग है। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बार होली 25 मार्च को है। वहीं 24 मार्च को होलिका दहन है। वहीं, रेलवे की बुकिंग भी तेजी से की जा रही है। यात्री अलग-अलग जगह जाने के लिए टिकटों की बुकिंग कर रहे हैं।
वहीं रांची से दिल्ली, लखनऊ समेत अन्य राज्यों के लिए कुछ ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है, जिसमें कुछ ट्रेनों में 20 मार्च से ही वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है, जबकि होली के बाद वापसी के लिए भी ट्रेनों की लंबी वेटिंग है।
इस दौरान दिल्ली से रांची जानेवाली सभी ट्रेनों इसमें नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, नयी दिल्ली गरीब रथ, आनंदविहार एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता 35 से 149 तक है, जबकि 27 मार्च से रांची से दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस में 40 वेटिंग लिस्ट है। जम्मू तवी संबलपुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 129 वेटिंग है। इसी ट्रेन के 3 टियर में 52 और 2 टियर में 16 वेटिंग है। बाकी दो ट्रेनों की भी हालत कुछ ऐसी ही है।
Previous Articleआर्सेलर मित्तल की सारंडा में खनन पट्टा के लिए दायर याचिका खारिज
Related Posts
Add A Comment